सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन

Share

जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता सीवर लगाया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शोभाना दुबे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिता दुबे, डॉक्टर शिल्पी सिंह, डॉक्टर जया राय, डॉक्टर अलका यादव ने भाग लिया। सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की नोडल डॉक्टर जया राय ने शिविर में उपस्थिति लगभग 80 महिलाओं नर्सेस तथा मरीजों को इस कैंसर के बारे में तथा इसकी रोकथाम स्क्रीनिंग और इलाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह कैंसर मुख्यतः ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से होता है, और असुरक्षित यौन संबंधों से फैलता है किसी को भी अगर अनियमित रक्तस्राव, अत्यधिक बदबूदार पानी जाता हो, मेनोपॉज के बाद रक्तस्राव हैं तो तुरंत डाक्टर से सलाह लें। 9 वर्ष से 14 वर्ष की बच्चियों को वैक्सीन लगाकर और 25 से 30 वर्ष की महिलाओं का तीन से पांच साल पर स्क्रीनिंग करके इस कैंसर की रोकथाम और कैंसर होने से पहले उपचार किया जा सकता है। जिला महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन निःशुल्क स्क़िंनिंग टेस्ट भी होता है और प्रीकैंसर स्टेज का इलाज थर्मोएबलेटर द्वारा सम्भव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!