“केराकत संवाददाता”
जौनपुर। केराकत स्थानीय विकास खंड़ क्षेत्र के डेहरी गांव के वाशिंदों को किचड़ युक्त मार्ग से निजात मिलेगी, अब पूरे गांव के सड़कों गलियों को आरसीसी रोड़ से लैस किया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में ईट का खडंजा लगवाया गया था। बरसात के समय में बारिश होने के पर खड़जा मार्ग पर कीचड़ फैल जाता था। जिससे साईकिल, बाईक सहित पैदल भी आवागमन कठिन हो जाया करता था। ऐसे में लोगों को काफी समस्यायों का सामान करना पड़ता था। इन सब समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान रूबाना अंजुम पत्नी फरहान अहमद द्वारा काबिलवारा के घर से हाजी अब्दुरब के घर तक 250 मीटर, और साद इंग्लिश स्कूल से लेकर गंगापुर चौराहे तक 265 मीटर तक आरसीसी सड़र का निर्माण करवाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हम सब ग्रामीण ग्राम प्रधान के इस कार्य से बहुत खुश और संतुष्ट है। जो अपने गांव में विकास का कार्य करवाकर हम लोगों की समस्या को दूर कर आवागमन सुगमकारी किये है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फरहान अहमद, कादिर अहमद, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।