एनडीएमए आपदा प्रबंधन ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने का बताया तरीका

Share

जौनपुर। मड़ियांहू स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 27 फरवरी 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय में एनडीएमए आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अग्निशमन केंद्र जमालपुर के रोहित यादव रामेश्वर सिंह आशीष जोशी और घनश्याम यादव ने खाना बनाने के सिलेंडर में आग जलाकर अलग-अलग तरीकों से आग बुझाने का प्रैक्टिकल ज्ञान दिया। फायर एक्सटिंग्विशर भीगा कपड़ा बाल्टी आदि का आग बुझाने में कैसे प्रयोग किया जाए इसकी भी जानकारी दी गई।विद्यार्थियों द्वारा तरह-तरह की घटनाओं में कैसे आग बुझाई जाए उनके प्रश्नों का व्यावहारिक समाधान दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही, विद्यालय के प्राचार्य बाल कृष्ण ने अग्निशमन दल के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि यह विद्यालय के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!