भू माफियाओं ने क्षत्रिय परिवार के मकान समेत सामानों को किया गायब

Share

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम डोभी में भू माफियाओं ने एक क्षत्रिय परिवार के मकान व उसमें रखा सामान गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। न्याय के लिए क्षत्रिय परिवार की यह महिला उच्च अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रही है लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। उक्त गांव निवासिनी अंजली सिंह पत्नी सुरजीत सिंह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए गांव से शहर में आकर रहने लगी। उसी गांव के सुभाष चंद्र अस्थान निवासी वार्ड नंबर एक सरवरपुर ने महिला के पति से लगभग 4 साल पहले मकान व कुछ जमीन का हिस्सा बिना कब्जा दखल का मुआहिदा कर लिया जिसमें दो लाख देकर बैनामा करा लेने की बात लिखी गई थी। 11 अगस्त 2023 को महिला को पता लगा कि विपक्षी अपने साथियों के साथ उसके घर में रखा सारा सामान गायब कर पूरे मकान को ही गायब कर दिया है। जिसमें टीवी समेत अन्य घरेलू सामान भी रखा था। अब तक रुपए और आभूषणों की लूट का मामला तो सुना गया था लेकिन शायद यह जिले का निराला मामला होगा कि जमीन से मकान ही गायब कर दिया गया हो। इतना ही नहीं दबंगों ने अवैध ढंग से निर्माण भी शुरू कर दिया। महिला द्वारा जब इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई तो उस समय थाना अध्यक्ष रहे चंदन राय ने अवैध ढंग से हो रहे निर्माण को रोक दिया था लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया। सिर्फ 107/16 में चालान कर दिया था। महिला ने इस संबंध में शांति भूषण, शशि भूषण पुत्रगण रामकृष्ण निवासी डोभी वार्ड नंबर पांच के खिलाफ तहरीर दिया था लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!