स्वच्छ भारत अभियान का उड़ाया जा रहा है धज्जियां ग्रामीणों में आक्रोश……

Share

चंदवक संवाददाता राजू यादव

चंदवक जौनपुर।

चंदवक स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवान किनाराम तपोभूमि हरिहरपुर र्माग पर जाने वाली सड़क पर बह रहा है गंदा पानी नहीं हो रहा नाली कुडा का कोई ब्यवस्था नाली की ना होने से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश।
जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाकर गांव गली मौहल्ला पर सफासफाई पर जोरशोर से ध्यान दे रही हैं तो वहीं डोभी के भगवान किनाराम तपोभूमि हरिहरपुर र्माग पर रास्ता जाने वाली सडक बेहद गंदगी कुडा गंदा से भरा पढा़ हुआ है डोभी ब्लॉक से सटे मात्र दो सौ मिटर के समीप बेहद गंद से भरा कुडा गंदा पानी भरा हुआ है नाली के सटटा हुआ हैं ग्रामीणों का जीना दुसवार हो गया है
वहीं उत्तर प्रदेश को स्वच्छ भारत अभियान बनाने वाली बात हवाहवाई साबित हो रही हैं ।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों का भी तनिक भी ध्यान नहीं जा पा रहा है चंदवक डोभी क्षेत्र के भगवान किनाराम तपोभूमि स्थल पर जाने वाला रास्ता पर आएदिन गंदगी का अंबार लगा रहता है वही ग्रामीणों का कहना है की हम लोग बार बार ग्राम प्रधान से कहकर के थकचूके हैं इसके बावजूद भी इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है वहीं इस समस्या को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश ब्याप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!