सबको पूर्ण शिक्षा प्राप्त करनी होगी विभिन्न मुद्दा पर चर्चा कर शराब की बढ़ती लत पर चिंता व्यक्त की गई एवं शराब छोड़ने की अपील मृत्यु भोज बंद करने की अपील
कर्मपालसिंह सवाली
राजसमंद, राजस्थान।राजस्थान भील समाज विकास समिति की बैठक गांव उदाहरण में चोपड़ा अध्यक्ष देवाराम भील की अध्यक्षता में रखी गई इस सभा में मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव देवीलाल भील थे विशिष्ट अतिथि महंत वरदादास द जी एवं मीडिया प्रभारी गुलाबचंद भील आमेट थे इस कार्यक्रम में शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए भील समाज के प्रांतीय संयोजक देवीलाल भील ने कहा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरदरा में जो TSP के अंतर्गत आता है वहां पर 150 st की लड़कियां अध्यनरत हैं शिक्षा के प्रति शिक्षा के प्रति लड़के लड़कियों का तेजी से रुझान बढ़ रहा है जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में पांच st अध्यापक एवं
चार पुलिस विभाग में कार्मिक लगे हैं जिससे छात्रों में काफी उत्साह है पंच पटेल की ऊपस्थित थे अगर कुछ करके दिखाना है आगे बढ़ाना है तो अभी भी समय है सबको पूर्ण शिक्षा प्राप्त करनी होगी विभिन्न मुद्दा पर चर्चा कर शराब की बढ़ती लत पर चिंता व्यक्त की गई एवं शराब छोड़ने की अपील मृत्यु भोज बंद करने की अपील एवं टीएसपी एरिया में आने वाले सरकारी लाभ योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही विवाह शुरू हो गए हैं अतः डीजे पर फालतू पैसे खर्च न करने भील समाज का प्रमुख वाद्य यंत्र मृदंग एवं थाली बजाने का हिदायत दी गई जो की शिवजी का मुख्य वादन है पैसे का महत्व समझते हुए अधिक बचत करने एवं सबसे अधिक खर्च बच्चों की पढ़ाई और रहन-सहन पर करें सभा में उदावर ,कोटडा, पोकरिया, वरदरा, कंबोड़ा ,आरेट एवं किला कुंभलगढ़ के भील समुदाय के बड़ी संख्या में युवाओ ने भाग लिया किला कुंभलगढ़ के भंवरलाल एवं डूंगाराम ने किले के बारे में बताते हुए भील समाज का सहयोग की बात बताई साथ ही वरदडा सरपंच प्रताराम सोहनलाल मोहनलाल भंवरलाल जमुनाराम वीरमाराम चेनाराम तुलसीराम भेराराम रोड़ाराम कानाराम रामलाल, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया साथ ही सभा का संचालन सोहनलाल एवं आभार मोहनलाल भील ने व्यक्त किया ।