बरवां के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिवार मातम

Share


बरवां गांव में परिजन जाता रहे हत्या की आशंका

ग्रामीणों के बताने के अनुसार युवक की मौत गंभीर चोटे लगने से हुई

धनंजय राय ब्यूरो/ पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवां में शाम एक युवक की संधिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बरवां निवासी लक्ष्मण उर्फ केसरी उम्र 27 वर्ष पुत्र रविंद्र नन्हकू सरोज के रूप में हुई है। परिवार और ग्रामीणों के बताने के अनुसार युवक की मौत गंभीर चोटे लगने से हुई है।
शाम करीब 8:00 बजे लक्ष्मण गांव के ललई तिराहा के पास घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बनारस ले जाया गया।
हालांकि रात करीब 12:00 बजे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक लक्ष्मण उर्फ केसरी मजदूरी का काम करता था, उसकी शादी लगभग 5 साल पहले हुई थी। उसके परिवार में पत्नी एक तीन वर्षी बेटा और एक वर्षीय बेटी है। वह चार भाइयों में से दूसरे नंबर पर था।
परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह सर्वेश मोर्य पुत्र जवाहिर निवासी लठियां थाना चौरी लक्ष्मण को कुछ काम का बहाना बनाकर बनारस ले गया था। शाम को लक्ष्मण घायल अवस्था में गांव के पास मिला। परिजन इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं और हत्या की आशंका जाता रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चौरी थानाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
लक्ष्मण की मौत से उसके परिवार पर मातम छा गया है। उसकी पत्नी और दो बेटे बच्चों के सामने अब भविष्य की अनिश्चितता हैं ,परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य खो जाने से उनके पालन पोषण को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!