एचडीएफसी बैंक के लोन मेले में उमड़ा उत्साह — नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ‘बंटी’ ने किया शुभारंभ

Share


पूर्वांचल लाइफ संवाददाता – पंकज जायसवाल, शाहगंज (जौनपुर)

शाहगंज। नगर के कलेक्टरगंज स्थित रामलीला मंच परिसर में सोमवार को एचडीएफसी बैंक द्वारा “लोन मेला” का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ‘बंटी’ ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

आयोजन की कमान शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में रही, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन रिलेशनशिप मैनेजर अन्नत शर्मा एवं निशांत सिंह ने किया। बैंक की ओर से इस मेले में वाहन, गृह, शिक्षा और पर्सनल लोन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राहकों को मौके पर ही लोन की पात्रता और दस्तावेजी प्रक्रिया से संबंधित परामर्श भी दिया गया।

शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने बताया कि—

“एचडीएफसी बैंक आम नागरिकों को आसान ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करा रहा है ताकि उन्हें आर्थिक प्रगति की दिशा में प्रोत्साहन मिले। हमारा उद्देश्य हर वर्ग तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है।”

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ‘बंटी’ ने बैंक टीम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आम जनता को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होते हैं।

इस अवसर पर मनीष सिंह, वीरेंद्र प्रजापति सहित बैंक के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गई थी।

चित्र परिचय:
लोन मेले के शुभारंभ अवसर पर फीता काटते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ‘बंटी’। साथ में शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवारी, रिलेशनशिप मैनेजर अन्नत शर्मा, निशांत सिंह एवं बैंक टीम के अन्य सदस्य उपस्थित।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!