धान के खेत में मिला बक्सा व बैग, ग्रामीणों ने मंदिर की लाइट बंद होने पर जताया शक
जौनपुर केराकत।
कोतवाली क्षेत्र के पतौरा और खटहरा गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा दिए। चोरों की इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
पतौरा गांव निवासी राकेश यादव के घर में घुसे चोरों ने आलमारी तोड़कर एक सोने का हार, दो सिकड़ी, एक अंगूठी, दो पायल, एक हसुली और करीब 10 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ किया। वहीं नजदीकी खटहरा गांव में रह रहे फौजी रविन्द्र यादव (पुत्र खेलावन यादव) के घर से चोरों ने एक सोने का हार, मंगलसूत्र, मांगटीका, झुमके, अंगूठियां, चांदी के पैजनी, मीना, करधन, लाकेट और करीब 4 हजार रुपये नकद सहित भारी मात्रा में गहने पार कर लिए।
पीड़ित फौजी रविन्द्र यादव ने आक्रोश जताते हुए कहा –
“हम देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, लेकिन जब हमारा अपना घर ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे हालात में हम लोग कैसे निश्चिंत होकर सीमा पर ड्यूटी कर पाएंगे?”
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के मंदिर पर लगी बड़ी लाइट शुक्रवार की रात बंद थी, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद राकेश यादव के घर से करीब 50 मीटर दूर धान के खेत में चोर बक्सा और बैग फेंक कर फरार हो गए।
सूचना पर डायल 112 पुलिस, फॉरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अनुमान है कि दोनों घरों से मिलाकर करीब 8 से 10 लाख रुपये कीमत के गहने और 14 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं।