जौनपुर। नगर पालिका की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आरोप है कि साफ-सफाई से जुड़े टेंडर बिना बोर्ड की स्वीकृति लिए ही सीधे लोकल चैनल पर प्रकाशित कर दिए गए। पारदर्शिता और नियमों की अनदेखी से नाराज सभासदों ने तीखा विरोध जताते हुए टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया।
आक्रोशित सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि इस तरह की मनमानी न केवल बोर्ड की गरिमा को ठेस पहुँचाती है बल्कि भ्रष्टाचार की आशंकाओं को भी जन्म देती है।
विरोध करने वाले प्रमुख सभासदों में अलमास, अहमद सिद्दीकी, कलंदर बिन्द, शहनवाज, मंजूर शहनवाज, अहमद, मनीष देव, मंगल, अबुज़र शेख, मुकेश सिंह गप्पू मौर्य और दीपक जायसवाल शामिल रहे। इन सभी ने एक स्वर में मांग की कि टेंडर प्रक्रिया को तत्काल निरस्त कर पुनः बोर्ड की अनुमति से पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए।
सभासदों का कहना है कि यदि नगर पालिका प्रशासन ने जल्द ही स्थिति स्पष्ट नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।