संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर रामपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। घर के भीतर चौकी के नीचे पांच वर्षीय मासूम का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि मासूम की मौत करंट लगने से हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन चीख-पुकार करने लगे और गांव का माहौल गमगीन हो गया। मासूम की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध और शोकाकुल है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।