देश दुनिया मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी की झलक पहुचाँने के लिए अरशद हुए सम्मानित

Share

अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी ने किया सम्मान

खेतासराय (जौनपुर) । नगर में दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी को अपने कैमरे में बेहतर ढंग से कैद कर देश दुनिया मे सोशल मीडिया के माध्यम से पहुचाने वाले पत्रकार मो. अरशद को प्रसिद्ध अंजुमन गुलमान-ए-अशरफ सजावट कमेटी की टीम ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को चार-चांद लगाने में मीडिया का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजन को देश दुनिया में पहुंचाने से आपसी सौहार्द और प्रेम का संदेश जाता है। इस कार्य मे मो. अरशद ने बड़ी भूमिका निभाई है, उनका सम्मान कमेटी के लिए गर्व की बात है ।
विदित होकि नगर को अंजुमन गुलमान-ए अशरफ़ के अलावा दो दर्ज़न कमेटी ने नगर को दुल्हन की तरह सजाया था ।
इस मौके पर अबदाल अहमद अशरफी, तबरेज़ असरफ, अशोक यादव, अरमान, राहिल अंसारी, समेत अन्य लोग रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!