जौनपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वावधान में पंचहटिया स्थित अवध पैरामेडिकल कॉलेज में रविवार को भव्य “मेधावी छात्र सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 150 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा श्रीकृष्ण एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद आकांक्षा यादव एवं वर्तिका यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। वर्तिका यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव (पूर्व PCS अधिकारी) ने अपने उद्बोधन में कहा कि “लगातार अभ्यास से ही सफलता प्राप्त होती है। बिना तैयारी की जीत सिर्फ कहानियों में संभव है, असल जिंदगी में मेहनत और अभ्यास ही जीत की गारंटी है।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. राम अवध यादव (पूर्व CMO) ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की आदत विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि अभ्यास ही गलतियों को दूर कर आत्मविश्वास बढ़ाता है।
जिला प्रभारी एवं विशिष्ट अतिथि मदन सिंह यादव (पूर्व MLC प्रत्याशी) ने कहा कि “किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान भी उतना ही आवश्यक है। विद्यार्थियों को शॉर्टकट की बजाय गहराई से पढ़ाई करनी चाहिए।”
समारोह में हाईस्कूल के 90 तथा इंटरमीडिएट के 60 मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को तेंदुआ हमले से बचाने वाले गदा जोड़ी संगठन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पहलवान नीरज यादव तथा फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विशाल यादव को उनकी वीरता एवं सेवाभाव के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शकुंतला यादव व संदीप यादव ने किया तथा संचालन लालजी यादव एवं मायाकांत यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर संरक्षक जियाराम यादव, छोटे लाल यादव, माया शंकर यादव, जनार्दन यादव, विजय यादव, डॉ. समर बहादुर यादव, तेज बहादुर यादव, त्रिभुवन यादव, राम सिंगर यादव, श्यामजीत यादव, यादवेंद्र यादव, दिनेश यादव, रंगबहादुर यादव, कविराज यादव, रामाशंकर यादव, एडवोकेट उमा प्रसाद यादव समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।