शासन के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दो आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

Share

संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी।
शासन के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने गुरुवार को क्षेत्र के दो आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

सबसे पहले उन्होंने बरसठी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जहां ग्राम प्रधान के पति अरुण सिंह व विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) अध्यक्ष मौजूद रहे। निरीक्षण में कुल 22 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की हाजिरी, पोषण आहार वितरण और साफ-सफाई की स्थिति का गहनता से जायजा लिया।

इसके बाद वे बैरिपट्टी गांव पहुंचे और वहां स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां ग्राम प्रधान राजाराम गौतम भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान 20 बच्चे उपस्थित पाए गए।

निरीक्षण उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दोनों केंद्रों की व्यवस्था संतोषजनक है। बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन और पोषण कार्यक्रम की स्थिति बेहतर पाई गई। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं निरंतर सुनिश्चित करें, ताकि केंद्र से जुड़े प्रत्येक बच्चे को समय पर लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!