जौनपुर क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, जौनपुर के तत्वावधान में राज्य कर्मचारियों के कल्याणार्थ खेल के विकास तथा शारीरिक संवर्धन हेतु सरकारी कर्मचारियों की खेल की सुविधा के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निधि से जिला/मण्डल/राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन विभिन्न खेलों- टेनिस, वॉलीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एण्ड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावरलिफ्ंटिग, क्रिकेट व हॉकी में किया जाना था।जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन खेल निदेशालय उ0प्र0 के निर्देश के क्रम में समस्त उ0प्र0 के साथ जनपद जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में 08 अगस्त 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से निर्धारित किया गया था। निदेशक, खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ से 01 अगस्त 2025 को अवगत कराया गया है कि जिला/मण्डल/प्रदेश स्तरीय चयन परीक्षण का निर्धारित कार्यक्रम विधानसभा/विधान परिषद का 11 अगस्त, 2025 से सत्र आहूत होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि में परिवर्तन किया जाता है। अतः उक्त के अनुपालन समस्त सिविल सर्विस खिलाड़ी जनपद स्तरीय चयन/परीक्षण की नवीन तिथि 21 अगस्त, 2025 में इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर आयोजित ट्रायल्स में प्रतिभाग करें। उक्त के साथ ही महासचिव, उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज खिलाड़ी एसोसियशन द्वारा खो-खो खेल को भी सम्मिलित कर लिया गया है। अतः इच्छुक सीविल सर्विसेज खिलाड़ी खो-खो खेल में भी प्रतिभाग कर सकते हैं।
राज्य कर्मचारियों के विभिन्न खेलों के चयन/परीक्षण की तिथि में परिवर्तन
