पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज, बड़ा गांव में हाईवे से जुड़ी मुख्य सड़क पर बहती गंदगी और क्षतिग्रस्त नाली ग्रामीणों की बड़ी समस्या बन चुकी थी। नाली का पानी सड़कों पर फैलने से न केवल स्कूली बच्चों को बल्कि रोजमर्रा आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
समस्या को मीडिया में उजागर किए जाने के दो दिन के भीतर, बड़गांव यूथ क्लब ने तत्परता दिखाते हुए इस गंभीर मुद्दे का संज्ञान लिया। क्लब के अध्यक्ष रईस अहमद ने बुधवार सुबह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर नाली की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाया।
एडवोकेट शम्स अब्बास जाफरी ने जानकारी दी कि टूटी नाली के कारण गंदा पानी सीधे सड़कों पर बह रहा था, जिससे आसपास के घरों और राहगीरों को परेशानी हो रही थी। यूथ क्लब ने इसे एक सामाजिक दायित्व समझते हुए कार्य को प्राथमिकता दी।
मरम्मत कार्य में फरहान कुरैशी, मीसम खान, नसीम कुरैशी, कादिर, जाकिर हुसैन सैजी सहित कई युवाओं ने श्रमदान कर अहम भूमिका निभाई। टीम भावना और जनहित के प्रति उनकी इस निःस्वार्थ सेवा से नाली की मरम्मत सफलतापूर्वक पूरी की गई।
इस जनसेवा की पहल से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों को राहत मिली, बल्कि यूथ क्लब के सामाजिक योगदान का एक सकारात्मक उदाहरण भी सामने आया।