शहीद भगत सिंह के विचारों को बनाया मार्गदर्शक, सामाजिक न्याय, शिक्षा और देशभक्ति पर हुई सार्थक चर्चा
जौनपुर।
राष्ट्र निर्माण की भावना से ओतप्रोत युवाओं का उत्साह शनिवार को उस समय देखने को मिला, जब राष्ट्रवादी नौजवान सभा की प्रथम बैठक लाइनबाजार स्थित जिला पंचायत के डाक बंगले में आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह के निर्देशन में हुआ, जिसमें जिले भर से आए सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया और देशहित में सक्रिय योगदान का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा,
“देश के प्रति समर्पित युवा ही राष्ट्र की सच्ची नींव हैं। इनकी भागीदारी से ही समरस, आत्मनिर्भर और न्यायसंगत भारत का निर्माण संभव है।”
सभा के प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सुलभ कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया। वहीं जिला संरक्षक अशोक सिंह (सेउर) ने युवाओं से कौशल विकास, सामाजिक सेवा और नवाचार को अपनाने का आह्वान किया।
भगत सिंह के विचार बने प्रेरणा का केंद्र
बैठक का मुख्य फोकस शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों और उनके जीवन दर्शन पर रहा। वक्ताओं ने कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं को देशभक्ति, सामाजिक समानता और न्याय के लिए प्रेरित करते हैं।
जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा
“भगत सिंह का जीवन आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। हमें उनके बलिदान को स्मरण करते हुए देश की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता को मजबूत करना होगा।”
रचनात्मक कार्यों और जनजागरण का संकल्प
बैठक के दौरान युवाओं ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता, राष्ट्रहित में कार्य, और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने जैसे ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने भगत सिंह के लेखों का उल्लेख करते हुए युवाओं से आंदोलनात्मक सोच के साथ रचनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।
बैठक के अंत में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अब्बासी, रमेश बिंद, पिंटू चौहान, उत्कर्ष सिंह, राजू यादव, नितेश कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।