जौनपुर। बरसठी पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा-निर्देशन में की गई।
शुक्रवार की देर रात थाना बरसठी पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी दशमी की बारी तिराहे (बड़ेरी) के पास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति, जो दिनांक 20 अगस्त 2025 की रात्रि में बड़ेरी बाजार में हुई चोरी की वारदात में शामिल थे, नहर के रास्ते बाजार की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को चोरी के आभूषणों के साथ दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान :
1.किशन बनवासी पुत्र रामाश्रय बनवासी, निवासी सरैया, थाना मड़ियाहूँ (उम्र लगभग 19 वर्ष)
2.सन्तोष बनवासी उर्फ नूनू पुत्र राजदेव, निवासी उतिराई, थाना सिकरारा (उम्र लगभग 35 वर्ष)
3.करन बनवासी उर्फ पसेरी पुत्र राजदेव, निवासी उतिराई, थाना सिकरारा (उम्र लगभग 20 वर्ष)
4.राजकुमार बनवासी उर्फ केशारी पुत्र दखिनहा बनवासी, निवासी उतिराई, थाना सिकरारा (उम्र लगभग 22 वर्ष)
बरामदगी :
चोरी के सोने व चांदी के आभूषण
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम :
प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव
उ0नि0 विनोद कुमार चतुर्वेदी
हे0का0 दिलीप बिन्द
का0 शैलेन्द्र कुमार
का0 शेरबहादुर यादव
का0 संदीप कुमार पटेल
का0 वकील चौहान (सभी थाना बरसठी, जनपद जौनपुर)
बरसठी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने पूरी टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।