दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। थाना चंदवक क्षेत्र के एक गांव की युवती से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की माता द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था कि उसकी पुत्री की पहले एक युवक मनीष (पुत्र अज्ञात, ग्राम अज्ञात) से बातचीत होती थी। इसी दौरान मनीष ने चुपके से उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में जब युवती ने उससे दूरी बना ली, तो अभियुक्त ने वीडियो को वायरल कर दिया और उसकी तस्वीरों के साथ अश्लील टिप्पणियाँ करने लगा। साथ ही, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
आवेदन के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस धारा 67 व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। विवेचना के दौरान एक अन्य अभियुक्त कल्लू पुत्र नशीम, निवासी कोपा, थाना चंदवक, जनपद जौनपुर का नाम सामने आया। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में पाक्सो एक्ट व एससी/एसटी एक्ट की धाराओं की बढ़ोत्तरी कर दी गई।
चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त ने मय हमराहियों के साथ दबिश देकर कोपा गांव के पास से वांछित अभियुक्त कल्लू को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।