पंकज जायसवाल पूर्वांचल लाइफ
जौनपुर। शाहगंज गुरुपूर्णिमा और सावन मास की पूर्व संध्या पर नगर स्थित वैकुण्ठधाम श्री शिव जी एवं नवग्रह मंदिर में भक्ति और अध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिला। यहाँ श्री शंकर कांवरिया सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित “शिव चर्चा” में नगर की बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएँ, सम्मिलित हुईं।
इस भव्य आयोजन के प्रेरणास्रोत और मनोज ड्रेसेज के अधिष्ठाता मनोज अग्रहरि ने कहा—
“शिव चर्चा हर घर में होनी चाहिए। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा, संस्कार और कल्याण की भावना जागृत होती है। भगवान शिव हर क्षण अपने भक्तों के साथ होते हैं और उन्हें आशीर्वाद देते रहते हैं।”
महिलाओं की शिव भक्ति से गूंज उठा मंदिर परिसर——-
नगर की “शिव चर्चा महिला मंडली” ने पूरे श्रद्धा भाव से भगवान शिव की महिमा का वाचन किया और लीलाओं को भावभरे संवादों के माध्यम से प्रस्तुत किया। जैसे ही भक्ति गीत “तुम तो भोलेनाथ हो, भंगिया पी के भूल जाते हो” की गूंज मंदिर परिसर में फैली, भक्तगण झूमने लगे और वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, बना यादगार आयोजन————–
यह आयोजन न केवल धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहा, बल्कि इसमें श्रद्धा, संगीत और अध्यात्म का गहरा समावेश देखने को मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं एवं समाजसेवी इस आयोजन में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं:————–
रीता जायसवाल, खुशबू जायसवाल, जागृति चित्रवंशी, किरण चौबे, सुनीता देवी, बिट्टू किन्नर, प्रीति अग्रहरि, रजनी अग्रहरि, रानी अग्रहरि, नूपुर गुप्ता, अन्नपूर्णा मोदनवाल, सीमा अग्रहरि, गीता अग्रहरि, लता अग्रहरि, अनुपम अग्रहरि, मंजरी अग्रहरि आदि।
कार्यक्रम में श्री शंकर कांवरिया सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार मोदनवाल बाबा सहित समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।