जल जीवन मिशन की अधूरी टंकी बनी परेशानी का सबब, ग्रामीणों में आक्रोश

Share

भांवरकोल (गाजीपुर)। सियाडी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी का निर्माण कार्य एक वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ती जा रही है।

करीब एक साल से निर्माणाधीन इस टंकी की नींव (फाउंडेशन) तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में ग्रामीणों का सवाल है कि जब बुनियादी ढांचा ही तैयार नहीं हो सका, तो पाइपलाइन बिछाने और शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद कब की जाए?

स्थानीय समाजसेवी राकेश रंजन राय ने बताया कि कई बार ठेकेदार और संबंधित विभाग को कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया, लेकिन हर बार आश्वासन ही मिला। “सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है,” उन्होंने कहा।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सरकार और संबंधित विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि जल जीवन मिशन का उद्देश्य—हर घर को स्वच्छ पेयजल—सच्चाई में बदला जा सके, ना कि सिर्फ कागज़ों तक सीमित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!