जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को बीआरपी इंटर कॉलेज, जौनपुर में विधिक साक्षरता एवं नशा मुक्ति पर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे अपर सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को विधिक अधिकारों एवं प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से नशीली दवाओं के दुरुपयोग की ओर युवाओं के बढ़ते झुकाव पर चिंता व्यक्त की और बताया कि किस प्रकार किशोर वर्ग उत्सुकता या बड़ों की देखा-देखी नशे के जाल में फंस जाता है।
सचिव श्री सिंह ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं को नशे से दूर रखें और समाज में इस दिशा में जागरूकता फैलाने में योगदान दें।
कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट वक्ताओं में तहसीलदार नगर सौरभ कुमार, डॉ. दिलीप कुमार सिंह (डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल), अनुराग चौधरी (असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल), रजत पांडे (ड्रग इंस्पेक्टर), देवेंद्र कुमार यादव (पैनल लॉयर), नीरज श्रीवास्तव, नगर शिक्षा अधिकारी चंदन राय, तथा बाल संरक्षण अधिकारी शामिल रहे।
इन सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को औषधियों के उचित उपयोग और दुरुपयोग, मध्यस्थता, डिफेंस सिस्टम, महिलाओं व बच्चों के अधिकार, पुलिस एवं प्रशासन की मुफ्त सेवाएं, तथा आपातकालीन स्थिति में विधिक प्राधिकरण से सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि प्रशासन या पुलिस स्तर पर लापरवाही हो, तो पीड़ित जन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक, गणमान्य नागरिक तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कुशलता से किया।