मोहर्रम की 7वीं को उठेगा मोहम्मदिया अखाड़ा, वार्ड 28 में दिखा इंतजामों का बेहतरीन नमूना

Share

जमुंद मोहल्ले में दूधिया रोशनी, साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्थाओं से सज गया अखाड़ा मार्ग

रिपोर्ट: धनंजय राय, पूर्वांचल लाइफ, भदोही

भदोही शहर का ऐतिहासिक मोहल्ला जमुंद, वार्ड संख्या 28, एक बार फिर अपने सांप्रदायिक सौहार्द, विकास कार्यों और बेहतरीन व्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। मोहर्रम की 7वीं तारीख को निकलने वाले परंपरागत मोहम्मदिया अखाड़े को लेकर यहां प्रशासनिक और सामाजिक तैयारियों ने एक मिसाल पेश की है।

नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नरगिस अतहर के निर्देश पर वार्ड के वरिष्ठ सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई, रोशनी और मार्ग सुधार के इंतजामों को मोकम्मल कर दिया है। परिणामस्वरूप पूरे वार्ड में त्योहार की रौनक साफ झलक रही है।

सड़कों की स्थिति को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है। बारिश के बावजूद गलियों में कीचड़ नहीं दिख रहा और हर नाली को ढंकने के लिए चैंबर लगाए गए हैं। इमाम चौक सहित सभी प्रमुख स्थानों पर चूने का छिड़काव और हाई-वोल्टेज एलईडी लाइट्स लगाकर श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है।

स्थानीय निवासी इश्तियाक सिद्दीकी बचउ भाई, अकील खां, जमालुद्दीन अंसारी, सेराज कुरैशी, गुलाब कुरैशी सहित अन्य लोगों ने बताया कि मोहर्रम को लेकर जो तैयारियां की गई हैं, वो काबिल-ए-तारीफ हैं। उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सभासद संजरी ने ऐसा किया हो—वार्ड में लंबे समय से विकास के ठोस कार्य होते आ रहे हैं।

गुलाम हुसैन संजरी, जो कि लगातार पांच बार से सभासद निर्वाचित हो चुके हैं, ने कहा कि “वार्ड के जिन इलाकों में कभी सड़क का नामोनिशान नहीं था, वहां आज इंटरलॉकिंग सड़कों से लोग गुजरते हैं। मोहर्रम के मद्देनज़र सभी प्रमुख मार्गों—जैसे अखाड़ा, दुलदुल व ताजिया मार्ग—की मरम्मत करा ली गई है।”

उन्होंने चेयरमैन नरगिस अतहर की कार्यशैली की भी सराहना की और कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच ने नगर को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाली पीढ़ियां उन्हें उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए जरूर याद रखेंगी।

सारांश:
वार्ड 28 के जमुंद मोहल्ले में मोहर्रम को लेकर जो तैयारियां की गई हैं, वो केवल त्योहार तक सीमित नहीं, बल्कि एक विकसित, सुरक्षित और समर्पित नगर प्रशासन की तस्वीर पेश करती हैं।

अगर आप चाहें तो इसे सोशल मीडिया या प्रिंट मीडिया के लिए थोड़ा और संक्षिप्त या आकर्षक बनाकर भी प्रस्तुत किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!