जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, सौदागर हाल में दिनांक 30 मई 2025 को नगर पालिका परिषद जौनपुर के तत्वावधान में रानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश त्रिवेदी रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुमन सिंह (पूर्व नगर अध्यक्ष, भाजपा), अमित श्रीवास्तव (नगर अध्यक्ष उत्तरी), सारिका सोनी (नगर अध्यक्ष दक्षिणी), और डॉ. कमलेश निषाद उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके माध्यम से रानी अहिल्याबाई होलकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
सम्मान समारोह की झलकियाँ:
कार्यक्रम में महिला सफाई कर्मियों के अद्वितीय योगदान को सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और स्वयंसेवी समूहों की महिलाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह पहल महिलाओं के प्रति समाज के सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी।
कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने बेहद कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर डीपीएम खुशबू यादव ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस सम्मेलन में पूर्व नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, सभासद दल के नेता नंदलाल यादव, संतोष मौर्य, राजेश कन्नौजिया, निशि सोनकर, जय विजय सोनकर, रीता रानी, विक्रम, अंजू राय, रागिनी मौर्य, प्रियंका यादव, आदेश चंद्र यादव, पंकज श्रीवास्तव, उमेश मौर्य, और राजेंद्र मौर्य जैसे कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान को उजागर करते हुए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया। इस पहल ने समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और समानता की भावना को और मजबूत किया।