जौनपुर। चंदवक बाजार स्थित यूनियन बैंक का हाल बे हाल होने से खाता धारक हुए परेशान। चंदवक स्थिति यूनियन बैंक का प्रिंटर मशीन करीब महीनों से खराब पड़ा बताया जा रहा है वही एटीएम भी महिने बंद पड़ा हुआ है, जिसको लेकर कई खाता धारकों ने बताया की प्रिंटर मशीन जब से लगी है कुछ दिन चलने के बाद ही खराब हो गई, जिसको आज तक रिपेयर नहीं कराया गया। वही एटीएम धारकों ने बताया की चंदवक की यूनियन बैंक का एटीएम में जब भी पैसा निकालने जाओ तो कभी एटीएम खराब मिलता है तो कभी पैसा ही नहीं रहता है जिसके कारण हम लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस बैंक में इतने निष्क्रिय कर्मचारी हैं। अभी लगभग डेढ़ महीने पहले की बात है, चंदवक थाना क्षेत्र के ही बरौटी गांव की एक महिला के खाते से दो बार पैसा निकाल दिया गया। जब महिला ने विरोध किया, तब जाकर उसका ₹35000 वापस हुआ, महिला का पैसा कहां से दिया गया यह तो बैंक के कर्मचारी व अधिकारी ही बता सकते हैं, लेकिन यूनियन बैंक के खाता धारक ,बैंक की कार्यशैली से अच्छे खासे नाराज चल रहे हैं, खाता धारकों ने उच्च अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मांग की है, ऐसे निष्क्रिय कर्मचारियों की जांच कर कार्यवाही करने की कृपा करें, जिससे खाता धारकों की परेशानी दूर हो सके।
यूनियन बैंक का प्रिंटर मशीन व एटीएम महिनों से बन्द, खाता धारकों में नाराजगी
