कश्मीर हमले में मारे गए लोगों को नगर वासियों ने दी श्रद्धांजली, दो मिनट का मौन रखकर जताया शोक

Share

जौनपुर। शाहगंज नगर के जेसिस चौराहा पर नगर वासियों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। नगर के रहने वाले धीरज पाटिल और ओम चौरसिया ने शोक सभा का आयोजन किया।

अनिल मोदनवाल ने कहा कि यह घटना आतंकियों की कायरता को दर्शाती है। धीरज पाटिल ने कहा कि इस घटना से पूरे देश के लोगों को गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। अनुपमा अग्रहरि ने कहा धर्म पूंछ कर लोगो को मारा गया, हिंदुओ के प्रति कितनी नफरत है,

नगर वासियों ने बाजार में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम चिंताहरण शर्मा, अनिल मोदनवाल, रविकांत जायसवाल, अरुण चौहान,‌ प्रिंस गौतम, मुस्तकीम अहमद, अनुपमा अग्रहरि, पत्रकार पंकज जायसवाल, नीतू मिश्रा, सौरभ सेठ, दीपा सेठ, पंकज जायसवाल, श्रीश अग्रहरि, अतुल गुप्ता, भुवनेश्वर मोदनवाल, अर्पित जायसवाल, देवी प्रसाद चौरसिया (मंटू), सुधीर गुप्ता, रोहित गुप्ता, पूजा गुप्ता, डा. तारिक शेख, कालीचरण जायसवाल, जर्नादन बिंद, आदित्य अग्रहरि, भुनेश्वर मोदवाल, नीरज मिस्रा, अब्दुल समद, सहित सैकड़ों नगर वासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!