जौनपुर! उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने जय बाबू जय संविधान सम्मेलन में पूर्व विधायक नदीम जावेद के कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी देश के संविधान को ख़त्म करके देश की अखंडता को कमजोर करना चाहते है, जिस तरह से देश की संविधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है कांग्रेस पार्टी इसके ख़िलाफ़ खड़ी है! इस तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेकने का संकल्प हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ले लिया है! अब इस सरकार का पतन शुरू हो गया है! नौजवान, अगड़ा, पिछड़ा दलित वर्ग इस सरकार में प्रताड़ित किया जा रहा है, अगर वो अपनी आवाज़ उठाता है तो मोदी सरकार लाठी और जेल के दम पर उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम की अद्यक्षता ज़िला अध्यक्ष जयमंगल यादव और संचालन प्रदेश सचिव सत्यवीर सिंह ने किया! कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पंकज सोनकर, राकेश उपाध्याय, प्रमोद के सिंह, फ़हीम जावेद, आरिफ़ ख़ान, अनिल यादव, पुष्पेन्द्र निषाद ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष सृजन सिंह, बबलू गुप्ता, शशांक सोनकर, राजीव निषाद, राजू गुप्ता, ज्वाला यादव, नानक यादव, मज़हर ख़ान, शैलेंद्र यादव, रवि बिंद, शिवशंकर यादव, शिकंदर यादव, साजिद मानू, कृष्णचन्द्र एडवोकेट, मिथलेश निषाद सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दलितों और पिछड़ो की आवाज़ को हमेशा से बुलंद करती आ रही है कांग्रेस
