पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
जफराबाद थाना की सरकारी जीप का दुरुपयोग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाने की सरकारी पुलिस जीप का दुरुपयोग होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पुलिस गश्त करने वाली सरकारी जीप में दरी/मैट ठूस कर लदा हुआ दिखाई दिया। जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि यह पुलिस विभाग की सरकारी वाहन हैं या माल ढोने वाला वाहन। वायरल वीडियो में पुलिस विभाग की सरकारी वाहन का दुरुपयोग बना चर्चा का विषय।
इस सम्बन्ध में जफराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि दरी/मैट थोड़े ही ढोएगी गाड़ी, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए मँगवाया गया था हमारे पास वही गाड़ी हैं तो उसी से भेजवाया गया।