पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
उक्त अवसर पर पत्रकार सहित जनपद के व्यापारी एवं डाकघर से संबंधित ग्राहक उपस्थित रहे
जौनपुर। नगर स्थित अल्फस्टीनगंज के प्रधान डाकघर में 17 जनवरी 2025 को डाक सेवा महाअभियान के तहत ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में “विवेक सिंह” जिलाध्यक्ष-भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर एवं डॉ. बृजेश कुमार यादव अध्यक्ष-इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सतहरिया जौनपुर के साथ-साथ राजदेव यादव पत्रकार सहित जनपद के व्यापारी और डाकघर से संबंधित ग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधीक्षक डाकघर जौनपुर आर.के. चौहान, अनिकेत रंजन निरीक्षक, ऋषिराज चौहान द्वारा डाक विभाग की योजनाओं और डाक सेवा से संबंधित विषयों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।