पूर्वांचल लाइफ दीपक शुक्ला
रामपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरा विजयगिरी के पूर्व ग्राम प्रधान विभूति नारायण उपाध्याय की सोमवार को सायं काल 5:30 बजे 7 अज्ञात हमलावरों द्वारा पिटाई करके भाग जाने से बुरी तरह घायल हो गये । पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पूर्व ग्राम प्रधान विभूति नारायण उपाध्याय अपनी दुकान के पास सोमवार को सायंकाल 5:30 बजे बैठे हुए थे कि तीन मोटरसाइकिल से सात अज्ञात लोगों ने मुंह बांधे हुए आए और लाठी डंडों से पिटाई कर घायल कर भाग निकले ।
रामपुर प्रभारी निरीक्षकविनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की खोजबीन की जा रही है।