रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह, सैदपुर (गाजीपुर)
गाजीपुर। सैदपुर विकास खंड संसाधन केंद्र (BRC) पर आयोजित पांच दिवसीय एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण में दर्जनों विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों की भाषा एवं गणितीय समझ को मजबूत करने के साथ-साथ शिक्षण को और अधिक प्रभावी एवं रोचक बनाना था। प्रशिक्षक दिवाकर सिंह और मिथलेश यादव ने कक्षा 4 और 5 के बच्चों के लिए भाषा एवं गणित पढ़ाने की नई-नई रणनीतियां प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि बच्चों के आकलन में नवीन तकनीकों का उपयोग किस तरह मददगार साबित हो सकता है।
खेल-आधारित गतिविधियों को शिक्षण से जोड़ने पर विशेष जोर देते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि इस पद्धति से बच्चे कठिन विषयों को भी आसानी से सीख सकते हैं। वहीं डॉक्टर शिवराम त्रिपाठी, धीरेंद्र प्रताप सिंह और संतोष राय ने बच्चों के परिवेश से जुड़ी कहानियों और कविताओं को शिक्षण में शामिल करने की महत्ता बताई।
कार्यक्रम में एआरपी समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षामित्र मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान निपुण भारत मिशन की तालिका के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में ठोस सुझाव दिए गए। प्रशिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा जताई कि वे इन विधियों को अपने विद्यालयों में लागू कर बच्चों की सीखने की क्षमता को नई दिशा देंगे।