पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल
शाहगंज जौनपुर।
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी के तत्वावधान में JCI सप्ताह 2025 मे़क-अप ट्रेनिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विशेष रूप से अवसरवंचित बालिकाओं के लिए रखा गया था।
कार्यक्रम का आयोजन रॉयल ब्यूटी पार्लर, पुराना चौक, शाहगंज में किया गया, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में जेसी पूजा अग्रहरि (मेक-अप आर्टिस्ट) ने बालिकाओं को मेक-अप से जुड़ी बारीकियों और आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी।
इस अवसर पर जेसीआई शाहगंज सिटी की अध्यक्ष दीपा सेठ, जेसीआई वीक चेयरमैन उज्ज्वल सेठ, कार्यक्रम संयोजक रुचि राव, सचिव आदित्य गुप्ता और अमृता जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जेसीआई पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बालिकाएँ आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने हुनर को रोजगार से भी जोड़ सकेंगी।