फातमान गेट के सामने इंटरलॉकिंग व ऊंचीकरण की मांग तेज, ताजियादारों ने नगर पंचायत को सौंपा ज्ञापन

Share

खेतासराय(जौनपुर)। जिले के खेतासराय कस्बे में मोहर्रम से पहले शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित वार्ड विद्यापीठ के फातमान गेट के सामने इंटरलॉकिंग व ऊंचीकरण कार्य की मांग जोर पकड़ती जा रही है। क्षेत्र के प्रमुख ताजियादारों ने गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि कुछ माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराया गया था, जिससे सड़क की सतह की तुलना में नाली काफी ऊंची हो गई है। परिणामस्वरूप, बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यह मार्ग मोहर्रम के दौरान खासा संवेदनशील हो जाता है, क्योंकि 7वीं व 10वीं मोहर्रम को ताजिया और शहीदी जुलूस इसी रास्ते से कर्बला की ओर जाते हैं।

ताजियादारों का कहना है कि इस मार्ग से हर साल हजारों की संख्या में अकीदतमंद गुजरते हैं, और यदि ऊंची नाली और टूटी सड़क की समस्या बनी रही, तो हादसे की आशंका बनी रहेगी। जनहित को देखते हुए उन्होंने मांग की कि तत्काल प्रभाव से ऊंचीकरण व इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कराया जाए।

मुख्य रूप से ज्ञापन देने वालों में मोहल्ला चौहट्टा के जुबैर अहमद, पूरब मोहल्ला के मो. असलम, बारा खुद मोहल्ला के संचालनकर्ता मो. इलियास, बारा खुर्द के सलाहुद्दीन, बारा मोड़ा के सफर शेख और निराला चौक के शम्स तबरेज शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार, उस समय अधिशासी अधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे। ताजियादारों ने मौके पर मौजूद बड़े बाबू (लिपिक) को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!