लखनऊ में इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी ने किया ‘बृज की रसोई’ का आयोजन

Share

दिवंगत विश्वास राज शुक्ला की शेषस्मृति में बांटा गया निःशुल्क भोजन

लखनऊ (आशियाना), 31 अगस्त 2025, रविवार। प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की असीम कृपा और इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) द्वारा संचालित बृज की रसोई के अंतर्गत आज आशियाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का आयोजन किया गया।

संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से स्व. विश्वास राज शुक्ला की शेष स्मृति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके और मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।

संस्था के सदस्य आदित्य शुक्ला ने अवगत कराया कि भोजन वितरण के लिए संस्था के स्वयंसेवक विभिन्न क्षेत्रों में गए, जिनमें सेक्टर-एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास की झुग्गियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी निवास, नगर निगम जोन-8 की मलिन बस्तियाँ और रतनखंड पानी टंकी जैसे क्षेत्र शामिल थे।

मीडिया प्रभारी दीपक भुटियानी ने कहा कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में गरीब, निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों ने भोजन ग्रहण किया। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव पाण्डेय ने बताया कि समाजसेवियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर सभी को ससम्मान स्वादिष्ट भोजन परोसा।

संस्था से पंकज राय ने कहा, भूखे पेट को भोजन कराना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि विश्वास राज शुक्ला की पावन स्मृति में आयोजित यह सेवा कार्य समाज में मानवीय मूल्यों को जीवित रखने का संदेश देता है।

विकास पाण्डेय ने बताया कि वितरण के बाद, स्वयंसेवकों और लाभार्थियों ने एक साथ प्रार्थना की और राष्ट्र की प्रगति, समाज की खुशहाली और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मंगलकामनाएं कीं।

वहीं, संस्था के सदस्य आशीष श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं और स्वयंसेवकों का आभार जताया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि, एक दान, बड़ा बदलाव ला सकता है। मानवता की इस सेवा में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित हों।

सुष्मिता शर्मा ने बताया कि आदित्य शुक्ला, राजेन्द्र कुमार शुक्ला, पंकज राय, राजकुमार शुक्ला, सतीश जुगरान, आयुष शुक्ला, दीपक भुटियानी, यशस्वी शुक्ला, रामचंन्द्र यादव, राजीव पाण्डेय, अखिलेश सिंह, विकास पाण्डेय, अतुल यादव, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश कनौजिया, नवल सिंह और गोविन्द सिंह ठाकुर सहित वैष्णवी शुक्ला, सुष्मिता शर्मा एवं अनेक सदस्यों ने इस सेवा कार्य में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!