स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ और धर्मगुरुओं की साझा पहल, सोशल मीडिया को भी बनाया जाएगा माध्यम
जौनपुर खेतासराय
चेचक और पोलियो जैसी घातक बीमारियों को मात देने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग का अगला कदम है हर बच्चे तक टीकाकरण पहुंचाना, विशेष रूप से जीरो डोज वाले बच्चों तक। इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को सोंधी ब्लॉक सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, ब्लॉक प्रशासन, यूनिसेफ, आडरा, गावी, धर्मगुरु और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में टीकाकरण के महत्व, चुनौतियों और रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसओ कोऑर्डिनेटर अमिताभ शुक्ला ने बताया कि यह अभियान जच्चा-बच्चा और किशोर स्वास्थ्य की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
डॉ. नरेंद्र सिंह (जिला प्रशिक्षण अधिकारी) ने कहा कि “भारत ने पोलियो और चेचक जैसी बीमारियों को हराया है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।“ उन्होंने बताया कि 12 गंभीर बीमारियों—जैसे टीबी, खसरा, हेपेटाइटिस-बी, डायरिया और दिमागी बुखार से बचाव, टीकाकरण के ज़रिए संभव है।
धर्मगुरुओं की सकारात्मक भूमिका
कार्यशाला में मौलाना मोहम्मद सैयद तारिक ने भरोसा दिलाया कि मस्जिदों से ऐलान कर समुदाय को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने अन्य धार्मिक नेताओं से भी इस अभियान में सहयोग की अपील की।
प्रशासन की प्रतिबद्धता और तकनीकी सहयोग
सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने समाज के प्रभावशाली वर्ग से अपील की कि वे आगे आकर लोगों की झिझक दूर करें। वहीं, यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप ने कहा कि “पोलियो की तरह यह लड़ाई भी सामूहिक सहयोग से ही जीती जा सकती है।”
खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि टीकाकरण सत्रों के लिए पंचायत भवन, विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्रिय रूप से उपयोग में लाया जाएगा।
सोशल मीडिया से जुड़ाव की तैयारी
डॉ. आबिद खान ने सुझाव दिया कि टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया का सशक्त प्रयोग किया जाए, ताकि अधिक से अधिक परिवार जागरूक हों और समय पर टीकाकरण करा सकें।
बैठक में यह भी बताया गया कि टीकाकरण अभियान हर बुधवार और शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित रूप से संचालित किया जाता है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आलोक राय, विप्लव यादव, सुजीत मौर्य, अंजना (बीएमसी), अवधेश तिवारी, बृजेश वर्मा सहित कई स्वास्थ्यकर्मी और समाजसेवी मौजूद रहे।