नगर में पत्रकार सम्मान समारोह: निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना, अखलाख खान हुए सम्मानित

Share

शाहगंज (जौनपुर)। – नगर के मिल्लत नगर स्थित सीटी नर्सिंग होम में रविवार को एस.वी.एम. वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष अखलाख खान को अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. तारिक शेख, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीटी नर्सिंग होम ने कहा कि “पत्रकार समाज का आईना हैं। उनकी निष्पक्षता और जनहित की प्रतिबद्धता ही लोकतंत्र को मजबूत बनाती है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके माध्यम से ही समाज में पारदर्शिता और जागरूकता आती है।”

डॉ. शेख ने अखलाख खान की सक्रिय और निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में गुलाम साबिर, डॉ. खुर्शीद आलम, अजीम खान, इकरार खान, फहद खान सहित कई गणमान्य नागरिकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अखलाख खान का स्वागत किया।

समारोह में नगर के पत्रकार, समाजसेवी, चिकित्सक और बुद्धिजीवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों ने निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सत्य और जनहित की आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिया।

इस भव्य आयोजन ने पत्रकारिता के महत्व और समाज में इसकी भूमिका को एक बार फिर उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!