जौनपुर। बक्शा ब्लॉक में समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी केंद्र पर एक दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का आयोजन जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय और खंड शिक्षा अधिकारी शिखा मिश्रा की निगरानी में किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र और सहायता उपलब्ध कराना था।
शिविर में ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी शेष कुमार मिश्रा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. निधि श्रीवास्तव, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट रामप्रकाश, ऑडियोलॉजिस्ट सुरेन्द्र कुमार और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पी. डी. तिवारी ने कुल 50 बच्चों की चिकित्सकीय जांच की। जांच के उपरांत 42 बच्चों को यूडीआईडी (UDID) प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अन्य बच्चों को आगे की जांच हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इस मौके पर विशेष शिक्षक प्रमोद कुमार माली, अरुणा सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, सचिन यादव सहित बीआरसी स्टाफ—जितेंद्र मौर्य (अकाउंटेंट), राजीव श्रीवास्तव, आनंद सिंह, संजय विश्वकर्मा और महेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कैम्प में दिव्यांग बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी सक्रिय सहभागिता दिखाई।
इस प्रयास ने न सिर्फ बच्चों को लाभ पहुंचाया, बल्कि जागरूकता का संदेश भी दिया कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिलना चाहिए।