वन विभाग बोला “वीडियो की पुष्टि अभी बाकी” ग्रामीणों में भारी दहशत
जौनपुर। शाहगंज तहसील के अरंद गांव में बीते एक सप्ताह से एक अनजान खतरे की आहट ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। पहले पांच बकरियों के क्षत-विक्षत शव और अब खेतों में घूमते तेंदुओं का वायरल वीडियो इन घटनाओं ने गांव में भय और सन्नाटे का माहौल बना दिया है। लोग शाम होते ही अपने दरवाजे बंद कर ले रहे हैं, बच्चों और मवेशियों को बाहर निकलने नहीं दे रहे।
पूरा मामला उस समय गरमा गया जब शुक्रवार को गांव के पास एक खेत में दो तेंदुए दिखाई दिए। किसी ग्रामीण ने इनका वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दोनों तेंदुए खुले खेत में टहलते नजर आ रहे हैं।
इससे पहले, गांव में पांच बकरियों की वीभत्स हालत में मौत ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया था। बकरियों के पेट चीरे गए थे और आंतें बाहर निकली हुई थीं, जिसने गांव में दहशत की जड़ें मजबूत कर दीं। शुरू में लोगों ने इसे लकड़बग्घे का हमला माना, लेकिन अब तेंदुए की मौजूदगी की आशंका ने हालात और भयावह बना दिए हैं।
वायरल वीडियो को लेकर जब वन विभाग से संपर्क किया गया, तो अधिकारी राकेश कुमार ने बताया, “सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें तेंदुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो अरंद गांव का ही है या कहीं और का। हमारी टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और जानवर के पैरों के निशानों (फुटमार्क) की तलाश में लगी है।”
फिलहाल, गांव में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जानवर की पहचान कर उसे पकड़ने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए, ताकि गांव में फिर से सामान्य जीवन बहाल हो सके।