जौनपुर। एक बड़ा हादसा बुधवार को उस वक्त टल गया जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक प्राइवेट बस में चलते समय अचानक आग लग गई। यह घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के समीप जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर हुई। बस में उस समय 14 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस में अचानक धुआं उठता देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसकी तत्परता से सभी यात्रियों की जान बच गई, अन्यथा एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
हालांकि, बस में रखा यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है, हालांकि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।