राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता में एक पहलवान ने दूसरे पहलवान को चटाया धूल

Share

महिला पहलवानो की दाव बाज़ी बनी आकर्षण का केंद्र, दंगल देखने के लिए उमड़ा दर्शकों का भारी हुजूम

“खेतासराय संवाददाता”

जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के जैगहा(फरीदपुर) गांव में राज्य स्तरीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार की सांयकाल सम्पन्न हुआ। जिसमें हरियाण, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान से आये पहलवानो दाव आजमाए। क़रीब पचास जोड़ी ने प्रतिभाग किया। दंगल देखने के लिए दर्शकों का जमघट लगा रहा। अंगद सुल्तानपुर ने सनी इलाहाबाद को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। द्वितीय स्थान पर बेचन यादव रहे उन्होंने राजस्थान के टाइगर पहलवान को पटखनी दी। पुरुष्कार के रूप में प्रथम को 51 हज़ार और द्वितीय को 21 हज़ार रूपया दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्रतिनिधि नवीन सिंह, यतार्थ फॉउंडेशन के ट्रस्टी ओपी यादव, राजकमल बिंद व राजू बिंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दोपहर कार्यक्रम शुरू हुआ तो सांयकाल समाप्त हो गया। सुल्तानपुर के अंगद ने सनी, उत्तराखंड के स्टील बॉडी ने राजस्थान के तूफ़ानी, बेचन यादव ने टाईगर को पटखनी दी। वही महिला पहलवान खुशबू वाराणसी ने पिंकी मुरादाबाद को धूल चटाया। निर्णायक की भूमिका संजय यादव रहे।

इस दौरान मुख्यातिथि नवीन सिंह ने कहा कि ऐसे से आयोजनों से जहाँ भाईचारगी बढ़ती है वही पहलवानों का हौंसला बढ़ता है।संचालन दीनानाथ राजभर ने किया। अंत मे आयोजक ओपी यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उमेश कुमार सिंह, डॉ सशांक कुमार मिश्र, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चन्द्रशेखर राजभर, मिंता बिंद, प्रदीप यादव, संजू बाबा, कृष्णकांत यादव प्रबन्धक, राजेन्द्र यादव, अनिल राजभर, राजेन्द्र यादव, संजीत समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!