पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल
शाहगंज जौनपुर ।लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में 30 जून को एक निशुल्क शिविर का आयोजन लायंस डॉ तारिक़ शैख़ व डॉ हुमेरा की देख रेख में सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग सौ मरीज़ों की निशुल्क जाँच कर 5 दिन की मुफ्त दवा भी वितरित की गई कार्यक्रम का आयोजन सिटी नर्सिंग होम डॉ हुमेरा टॉवर आज़मी नगर मेन रोड शाहगंज में सम्पन्न हुआ सिटी नर्सिंग होम की डायरेक्टर व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सैय्यदा हुमेरा बानो ने कहा की आजकल बारिश का मौसम चल रहा है बाहर के खाने से व खुली जगह खाने पीने से परहेज़ करें एवं दस्त उलटी तेज़ बुखार आने पर अपने चिकित्सक से तुरन्त संपर्क करें कार्यक्रम में मुख्यरूप से लायन सुरेंदर तिवारी समद हाश्मी डॉ तारिक़ अहिरौला अब्दुल्लाह खान फूलपुर पीर मोहद भाजपा नेता व सिटी नर्सिंग होम के समस्त स्टॉफ ने अपनी सेवाएं प्रदान की
निशुल्क शिविर में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित. डॉ तारिक़ शैख़
