अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेतासराय में कार्यक्रम का हुआ विशेष आयोजन
रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर में शनिवार को 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यशोद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग शिक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता गजेन्द्र पांडये नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्रनाथ मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, मण्डल महामंत्री मनीष धर्मरक्षक, शांति भूषण मिश्रा, जगदंबा प्रसाद पांडेय, अजय तिवारी, मुखई बिंद एवं शांति सागर सोनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मण्डल महामंत्री मनीष धर्मरक्षक ने कहा कि योग शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ मानसिक और आत्मिक शुद्धि का साधन है।
21 जून को लेकर बताया गया कि यह वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इस दिन उत्तरायण समाप्त होकर दक्षिणायन आरंभ होता है। प्राकृतिक समयचक्र और योग का यह संयोग, मानव जीवन में संतुलन और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। सभी प्रतिभागियों ने ‘करें योग, रहें निरोग’ का संकल्प लेकर कार्यक्रम का समापन किया।