जौनपुर। आगामी 22 जून, रविवार की रात 8 बजे, शहर के ऐतिहासिक इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन मरहूम (ख़्वाजा दोस्त पोस्ती खाना) में एक विशेष मजलिस-ए-बरसी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन वरिष्ठ पत्रकार तामीर हसन शीबू द्वारा अपने दिवंगत पिता, मरहूम तासीर हुसैन इब्ने नज़ीर हुसैन, और भाई, मरहूम आदिल ताज ताजवर इब्ने तासीर हुसैन, की याद में किया जा रहा है।
इस मजलिस का उद्देश्य केवल दिवंगत आत्माओं को खिराज-ए-अक़ीदत पेश करना ही नहीं, बल्कि समाज में एकता, तहज़ीब और इंसानियत का संदेश फैलाना है। मरहूम की जीवन शैली और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को याद करते हुए यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की विशेषताएं
मुख्य वक्ता: मौलाना युनुस हैदर जो अपनी प्रभावशाली और प्रेरक तक़रीरों के लिए जाने जाते हैं।
सोज़खानी: जनाब गौहर अली ज़ैदी व उनके साथी।
पेशखानी: जनाब रज़मी जौनपुरी।
नौहा खानी: अंजुमन हुसैनिया, बलुआघाट, जौनपुर।
श्रद्धांजलि और समाज को संदेश
इस मजलिस में नगर के धार्मिक, सामाजिक और बौद्धिक वर्गों के प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजनकर्ता तामीर हसन शीबू ने बताया कि यह मजलिस उनके पिता और भाई के प्रति श्रद्धांजलि है, जो सच्चाई, तहज़ीब और इंसानियत की मिसाल थे।
सोगवारान में प्रमुख नाम:
डॉ. दिलगीर हसन
वरिष्ठ पत्रकार तामीर हसन “शीबू”
मोहम्मद अली
अब्बास अली
यह आयोजन केवल एक धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि एक ऐसा अवसर है, जिसमें पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए समाज को बेहतर मूल्यों और इंसानियत का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।