केराकत, जौनपुर।
विकासखंड केराकत स्थित प्रतिष्ठित पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रबंधक चुनाव को लेकर चल रहे विवाद के बीच जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) राकेश कुमार ने कॉलेज संचालन का अस्थायी जिम्मा वित्त एवं लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद जौनपुर को सौंप दिया है।
चुनाव प्रक्रिया और विवाद का कारण
29 मई 2020 को कॉलेज के प्रबंधक का चुनाव हुआ, जिसमें शमशेर सिंह को प्रबंधक के रूप में मान्यता दी गई थी। प्रबंधक कार्यकाल समाप्त होने के बाद, 2 मई 2025 को नए प्रबंधक चुनाव की अनुमति मांगी गई। डीआईओएस ने 11 मई को चुनाव आयोजित करने की अनुमति प्रदान करते हुए, स्वच्छ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर की प्रधानाचार्य मंजुलता को पर्यवेक्षक नियुक्त किया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान, प्रबंध समिति से संबंधित प्रपत्रों में अनियमितताएं और भिन्नताएं पाई गईं। शमशेर सिंह और अन्य सदस्यों ने भिन्न-भिन्न समितियों की सूची प्रस्तुत की, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। इस पर डीआईओएस ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
जांच का आदेश और संचालन की नई व्यवस्था
जिला विद्यालय निरीक्षक ने विवाद के समाधान के लिए साधारण सभा के सदस्यों की जांच सहायक निबंधक फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स वाराणसी के स्तर पर कराने का निर्देश दिया है। चूंकि जांच प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसलिए विद्यालय संचालन और वित्तीय कार्यों में रुकावट न हो, इसके लिए डीआईओएस ने प्रबंधक शमशेर सिंह के सभी अधिकार रद्द करते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद को कॉलेज संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
शिक्षकों और कर्मचारियों पर प्रभाव
डीआईओएस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विद्यालय शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए परिचालन व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। जब तक नई प्रबंध समिति का गठन नहीं हो जाता, तब तक कॉलेज के वित्तीय और प्रशासनिक कार्य वित्त एवं लेखाधिकारी के निर्देशन में संचालित होंगे।
न्यायपूर्ण समाधान की उम्मीद
जांच पूरी होने और नई प्रबंध समिति के गठन के बाद कॉलेज संचालन विवाद का स्थायी समाधान होने की संभावना है। डीआईओएस ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष प्रबंधक चुनाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
यह निर्णय प्रशासनिक पारदर्शिता और न्यायपूर्ण समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।