मेहनत के चलते यह सफलता शिवकुमार ने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल किया
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के ऊदपुरगेल्हवा गांव निवासी शिवकुमार शुक्ला ने अपनी मेहनत और लगन से जूनियर इंजीनियर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज 2024 परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल की, जिससे उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है। शिवकुमार शुक्ला, जो कि सुरेश कुमार शुक्ला के पुत्र हैं, अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुजनों और कठिन मेहनत को देते हैं। क्षेत्र के लोग युवा वर्ग उनकी सफलता से प्रेरित हैं, इनकी सफलता ने गांव क्षेत्र में खुशियों का माहौल बनाया हुआ है। शिवकुमार की सफलता दर्शाता है कि समर्पण और कठिन मेहनत से किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।