एक राष्ट्र एक चुनाव पर विपक्ष हताश : कौशलेंद्र

Share

जन-जन तक इस संदेश को पहुंचाने का दिलाया संकल्प

पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल

जौनपुर। शाहगंज, नगर निगम वाराणसी के पूर्व मेयर, वर्तमान में भाजपा प्रतापगढ़ जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने एक राष्ट्र एक चुनाव को देश के लिए हितकर कदम बताया। वे गुरुवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित संगोष्ठी में प्रबुद्धजनों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से विपक्षी दल हताश हैं।
खासकर धर्म, जाति, भाषा के आधार पर राजनीति करने वाले क्षेत्रीय दलों को यह कदम रास नहीं आ रहा है। एक राष्ट्र एक चुनाव से देश को होनेवाले फायदों के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि इससे समय, श्रम, धन के साथ देश के संसाधनों की भी बचत होगी। देश की आजादी के बाद एक साथ चुनाव होते थे, किंतु स्व. इंदिरा गांधी के समय में यह क्रम टूट गया। इसके पूर्व विधायक प्रतिनिधि शाहगंज संतोष पांडेय, बेचन सिंह व प्रदीप जायसवाल ने भी उक्त बिंदु पर विस्तार से प्रकाश डाला।

संचालन पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष सर्वेश चौरसिया ने, आभार आयोजक मंडल की तरफ से शशांक सिंह ने व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप अग्रहरि ने किया। संगोष्ठी में अजीत प्रजापति, अशोक राजभर, चिंताहरण शर्मा, अवधेश दुबे, बसंतलाल मौर्य, सिद्धार्थ सिंह, अवनीश पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, ओम चौरसिया, सोशल मीडिया प्रभारी चंदन कुमार जायसवाल, सर्वेश चौरसिया, देवी प्रसाद मंटू , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!