जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत के इंदिरा चौक पर मंगलवार के तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। वह लंबे समय से कस्बे के आसपास घूमता रहता था।
अज्ञात वाहन की चपेट में अर्द्ध विक्षिप्त की मौत
