जेसीआई जौनपुर युवा ने अध्यक्ष अवनीश केशरवानी के अध्यक्षता में नगर पालिका के सफाई कर्मियों को सेल्यूट थे साइलेंट वर्कर कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई कर्मियों के योगदान को पहचान देना और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना था।
इस कार्यक्रम में मंडल निदेशक प्रबंध गौरव सेठ, संस्थापक अध्यक्ष एवं मंडल अधिकारी आकाश केसरवानी , उपाध्यक्ष (समुदाय एवं विकास) अभिषेक बैंकर, कोषाध्यक्ष नयन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (व्यापार )श्रेयश जायसवाल ,सभासद नंदलाल यादव और सफाई कर्मी नेता अनवर उपस्थित रहे।
अध्यक्ष अवनीश केशरवानी ने कहा, “सफाई कर्मी हमारे समाज के सच्चे नायक हैं। जो दिन रात अपने परिश्रम से शहर को साफ रखने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।”
मंडल निदेशक प्रबंध गौरव सेठ ने बताया, जेसीआई इंडिया द्वारा सेल्यूट द साइलेंट वर्कर कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता है जहां समाज के विभिन्न वर्ग को सम्मानित किया जाता है उसी कड़ी में मार्च माह में सफाई कर्मियों को जेसीआई युवा द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।