मिर्जापुर। 23 मार्च, रविवार को माता विन्ध्यवासिनी देवी दर्शन के पश्चात् माता अष्टभुजी एवं विन्ध्यांचल देवी के उपासक एवं ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान् पं. विंध्यवासिनी मिश्र को जौनपुर के साहित्यकार रामजीत मिश्र कृति कहानी संग्रह ‘प्रेम न हाट बिकाय’ पुस्तक पत्रकार पं. रामदयाल द्विवेदी ने भेंट कर धाम में इष्ट मित्रों एवं जनपदवासियों के कल्याणार्थ माता से प्रार्थना किये।
ज्योतिषाचार्य पंडित विन्ध्यवासिनी मिश्र को पुस्तक भेंट किये: पत्रकार पं. रामदयाल द्विवेदी
