राम कथा में शिव पार्वती जी के विवाह का अद्भुत वर्णन किया, श्रोता हुए मंत्र मुग्ध

Share

जौनपुर चन्दवक। डोभी क्षेत्र बजरंग नगर हनुमान मंदिर परिसर में आध्यात्मिक नगरी काशी के हिंदू धर्म गुरु एवं प्रख्यात कथावाचक ज्योतिषाचार्य रतन वशिष्ठ महाराज के मुखारविंद से गई जा रही नव दिवसीय श्री राम कथा में डोभी क्षेत्र के भक्तजन परम आनंद की अनुभूति कर रहे हैं महाराज ने दूसरे दिन की कथा में अदभुत शिव विवाह का वर्णन किया साथ ही 14 वर्ष के बाल व्यास रूद्र महाराज ने अपने मुखारविंद से सती चरित्र का अद्भुत वर्णन किया, जिसमे शिवपूजन सिंह ने अपने पत्नी के साथ विवाह में शिव पार्वती जी का पूजन किया सभी श्रोतागण महाराज के भजनों से झूम उठे और सभी लोग खूब मन से इस कथा का रसपान किया तथा आनंदित हो उठे। तीसरे दिन की कथा 21 मार्च को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव है और 23 मार्च को भगवान श्री राम का दिव्य शुभ विवाह वह अद्भुत झांकी की प्रस्तुति है जिसमें सभी भक्तगण सभी जनता जनार्दन आसपास की बहुत ही उत्साहित है 27 मार्च को भगवान श्री राम का राज्याभिषेक की दिव्य झांकी प्रस्तुत होगी इस कथा में मुख्य यजमान प्रकाश मेडिकल के विपिन सिंह जी व समस्त क्षेत्रवासी अपना समर्थन व सहयोग प्रदान कर रहे हैं!

इस कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित सुवाष सिंह, अजय सिंह अरविन्द पाण्डेय, कृष्ण मोहन चौरसिया, सूर्यभान चौरसिया, अशोक शिवशंकर सिंह, दिनेश शर्मा, शशांक सिंह, रमेश मोदनवाल एवं मंदिर के पुजारी संजय दिनदोपहर दुबे आदि ज्यादा से भीड़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!